धनबाद(DHANBAD): 2024 में सोना सबकी पहुंच का नहीं रह गया है. महंगाई के इस दौर में सोना अब आम आदमियों की पहुंच से दूर होने के लिए इतरा रहा है. मिडिल और अपर मिडिल क्लास से यह धीरे-धीरे दूर होने लगा है. सोने की कीमतों में गुरुवार को तेज उछाल आया और यह अपने सर्वाधिक उच्चतर स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमत 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. पिछले सत्र में सोना 66,320 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यह भाव तो 24 कैरेट सोने की है. लेकिन जेवराती सोने के दाम में भी इसी तरह इजाफा हुआ है.
ज़ेवराती सोना 61 हज़ार के पार
जेवराती सोना पहली बार 61,000 प्रति दस ग्राम के पार गया है .गुरुवार को जेवराती सोना यानी 22 कैरेट 61,293 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं शुद्ध सोना 67,000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एक आंकड़े के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 27,000 टन सोना है .इसमें से लगभग 20% सोना गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखा हुआ है. भारत में गोल्ड लोन का कारोबार करीब 15 लाख करोड रुपए का है. रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि बीते एक साल में यह कारोबार 17% बढ़ा है और अनुमान है कि 2019 तक हर एक साल 12% के लगभग बढ़ेगा.
देश के गोल्ड लोन मार्केट में फिलहाल संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 40% है .यह आंकड़ा करीब 6 लाख करोड रुपए का है. 2029 तक गोल्ड लोन का संगठित बिजनेस करीब 10 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. यह अलग बात है कि इन्वेस्टमेंट के लिए भी भारतीय परिवार सोना को सबसे सुरक्षित मानता है. शादी विवाह में तो इसका प्रचलन है ही, लोग इन्वेस्टमेंट के लिए भी शुद्ध सोना खरीदने हैं. यह अलग बात है कि सोने के गहने भी अब पहनकर बाहर निकलना खतरनाक हो गया है. फिर भी सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+