GOLD MARKET: लोगों की पहुंच से दूर होते सोने ने कैसे बदल दिया है डिमांड का ट्रेंड,पढ़िए इस रिपोर्ट में 

कोयलांचल सहित पूरे देश में गहनों का ट्रेंड बदलने लगा है. यह ट्रेंड कोई शौकिया नहीं बल्कि लाचारी में लोग बदल रहे हैं. सोने की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि अब धीरे-धीरे यह कम से कम लोअर और अपर मिडिल क्लास की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. सोने की कीमत लगभग 70 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. मार्च महीने से अप्रैल के 4 तारीख तक सोने के मूल्य में लगभग 11 से 12% की वृद्धि हुई है. इस वजह से सोने की मांग का ट्रेंड बदलने लगा है.

GOLD MARKET: लोगों की पहुंच से दूर होते सोने ने कैसे बदल दिया है डिमांड का ट्रेंड,पढ़िए इस रिपोर्ट में