धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल सहित पूरे देश में गहनों का ट्रेंड बदलने लगा है. यह ट्रेंड कोई शौकिया नहीं बल्कि लाचारी में लोग बदल रहे हैं. सोने की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि अब धीरे-धीरे यह कम से कम लोअर और अपर मिडिल क्लास की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. सोने की कीमत लगभग 70 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. मार्च महीने से अप्रैल के 4 तारीख तक सोने के मूल्य में लगभग 11 से 12% की वृद्धि हुई है. इस वजह से सोने की मांग का ट्रेंड बदलने लगा है. अब तो लोग सोना सिर्फ निवेश के लिए ही खरीद रहे हैं. निवेश के लिए ही अधिक सोने की खरीद हो रही है. इसी के साथ ही लो कैरेट वाले सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है. लो कैरेट के गहनों में 14 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड शामिल है. सोने की मांग लगातार घट रही है. इस वजह से आयात का ग्राफ भी नीचे की ओर जा रहा है.
एक आंकड़ों की बात करें तो 10 साल पहले सोने की कीमत लगभग 28000 प्रति 10 ग्राम थी. तब से आज इसकी कीमत सवा सौ प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गई है. नतीजा है कि लोग अब सोने को सुरक्षित संपत्ति के रूप में ट्रीट कर रहे हैं. वैसे भी सुरक्षा के कारणों से अब महिलाएं घर से बाहर गहनों से परहेज कर रही है. अभी बाजार में एक कैरेट सोने के गहने भी हैं .लोगों का झुकाव भी इस ओर अधिक है. पैसा भी कम लगता है और लोगों का शौक भी पूरा हो जाता है. सुरक्षा का भी बहुत अधिक खतरा नहीं होता है. धनबाद के बाजारों में एक कैरेट सोने की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है.एक अनुमान के अनुसार धनबाद कोयलांचल में जहां रोज लगभग 4 से 5 करोड़ सोने और चांदी का कारोबार होता था. वह घटकर आधा हो गया है. इधर ,धनबाद सराफा व्यवसायि संघ के अध्यक्ष चेतन गोयनका का कहना है कि यह बात जरूर है कि सोने के मूल्य बढ़ने से कारोबार घटा है लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ेगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+