पलामू(PALAMU): आम तौर पर लूट की वारदात सड़क पर होता है. लेकिन पलामू में मुर्दा से लूट की घटना को अंजाम देने में कर्मचारी कतई परहेज नहीं कर रहे है. दरअसल मामला पोस्टमार्टम हाउस से जुड़ा हुआ है. MMCH के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच रहे शव से सोने चांदी और अन्य उपकरण को गायब कर दिया जा रहा है. सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों ने अस्पताल पर चोरी का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं शव के पोस्टमार्टम के नाम पर मोटी रकम की भी वसूली की जा रही है. लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है
बता दे कि गुरुवार को नावा बाजार थाना क्षेत्र में एनएच 98 मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव में से सोने की लौकेट को गायब कर दिया गया. परिजन बार बार डॉक्टर से सभी समान की मांग करते रहे लेकिन उन्हे आश्वाशन के सिवा और कुछ नहीं मिला.लॉकेट नहीं मिलने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा भी किया. लेकिन उन्हे समझ कर भेज दिया गया है. परिजनों ने मांग किया है कि ऐसे मामले में वरीय अधिकारियों को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है.
इस मामले में परिजन बबलू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक तो जिनके लोग मरते है उनपर दुख का पहाड़ टूटा रहता था. ऐसे में इस तरह से लूट किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के नाम पर भी पैसे लिए जाते है. बाबलू का कहना है कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्म दाह उसी पोस्टमार्टम हाउस में कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस लूट का अड्डा बन कर रह गया है.
4+