बिहार में शराब तस्करी के लिए एक सेफ कॉरिडोर बना गोड्डा, जानिये इसकी वजह


गोड्डा (GODDA): बिहार में शराब तस्करी का एक सेफ कॉरिडोर गोड्डा बन गया है. आए-दिन बिहार तस्करी की जारी शराब की खेप पकड़ी जाती है. बावजूद इसके शराब माफिया तस्करी से बाज नहीं आते. रविवार को भी नगर थाना क्षेत्र के पांडूबथान संताली टोला से 8 हजार लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया.
गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही विभाग ने मारा छापा
दरअसल बिहार के सबौर थाना की ओर से झारखंड के देवघर निवासी एक तस्कर अवधेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. जिसपर बिहार के करीब 5 से 6 जिलों में शराब तस्करी के मामले दर्ज थे. इसी की निशानदेही पर रविवार को बिहार मद्य निषेद विभाग की विशेष टीम गोड्डा पहुंची और गोड्डा उत्पाद विभाग और नगर थाना को साथ लेकर पांडूबथान के संताली टोला पहुंची और छापेमारी की गई.
913 कार्टन में करीब 8 हजार लीटर शराब किया गया जब्त
छापेमारी के बाद एक बड़ी वाहन, दो पिकप वैन तथा एक घर में रखे शराब को जब्त कर लाया गया नगर थाना जहां जब्त की शराब की गिनती की गयी तो कुल 913 कार्टन शराब जिसमे 8 हजार लीटर से ज्यादा ब्रांडेड शराब बरामद की गई. इस स्थान से एक रामचंद्र उर्फ़ हेमचन्द्र साह नामक युवक की भी गिरफ्तारी की गयी जो देवघर के माफिया अवधेश के साथ मिलकर धंधा चलाया करता था. हेमचन्द्र के पास से दो मोबाइल ,21 हजार रूपये नगद भी बरामद किये गए हैं .
रिपोर्ट: अजित सिंह, गोड्डा
4+