गोड्डा (GODDA): गोड्डा जिला के पथरगामा में रहने वाले भोला भगत और बास्की भगत के घर आयकर विभाग के 20 सदस्यी टीम ने शनिवार शाम 4 बजे छापा मारा. इसके बाद पूरे 24 घंटे के लिए यह छापेमारी जारी रही. इस दौरान टीम ने इनके घरों से 2 किलो सोना, 40 किलो चांदी, 9 लाख 10 हजार कैश बरामद किया. काम पूरा होने के बाद रविवार की शाम आयकर विभाग की टीम वापस चली गई. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी भागलपुर के हरिओम ज्वेलर्स से जुड़े तार के आधार पर की गयी है.
पहले की रेकी, फिर मारा छापा
आयकर विभाग ने पथरगामा के अलग-अलग जगहों पर पहले से रेकी की थी. उसके बाद छापेमारी शुरू किया गया. यह छापेमारी पथरगामा मुख्य बाजार स्थित दो जगहों पर की गई. जिसमें एक भोला भगत और दूसरा बास्की भगत का घर था. बताया जा रहा कि भोला भगत और बेटा राजकुमार भगत उर्फ छक्कू भगत कपड़ों के व्यापारी हैं. और सोना चांदी के सामानों की खरीद बिक्री का काम और सोना चांदी गिरवी लेने का भी काम करता है. दूसरा घर बास्की भगत का जिसका बेटा रणजीत भगत भगत भी सोना चांदी के कारोबार से जुड़ा है और गहने गिरवी लेने का भी काम करता है. बास्की भगत को एक काम्प्लेक्स भी है.
भागलपुर के हरी ओम ज्वेलर्स से जुड़े थे तार
जानकारी के अनुसार ये छापेमारी भागलपुर के हरिओम ज्वेलर्स से जुड़ा हुआ है. आयकर विभाग की टीम में कई अधिकारी पटना से भी पहुंचे थे. इस छापेमारी टीम के साथ भारी संख्या में CRPF भी पहुंची थी. साथ ही महिला पुलिस बल और पथरगामा थाना अधिकारी भी छापेमारी में लगातार सहयोग कर रहे थे. शनिवार शाम से रात भर सभी अधिकारी छापेमारी में जुटे रहे जिसके बाद सुबह कई और वाहन में अधिकारी पहुंचे और फिर सोना चांदी को वजन किया गया और कैश की गिनती कर सभी को सील कर वज्र वाहन से आयकर की टीम वापस लेकर चली गई. बताया जा रहा है किस इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हरिओम ज्वेलर्स भागलपुर में आयकर विभाग की टीम द्वारा छापा मारने के बाद उसके तार पथरगामा में जुड़ा मिला. जिसके बाद आयकर टीम पहले कुछ दिन यहां आकर रेकी की उसके बाद सही लोकेशन का पता लगाकर छापेमारी शुरू की थी. पथरगामा के दोनों ठिकानों पर आयकर विभाग ने ताला तोड़कर ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसके बाद यह समान और कैश बरामद हुआ है.
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
4+