महिला ने तड़तड़ाई गोलियां, खुद ही हुई घायल, जानिए मामला


जमशेपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सोनारी थाना के निर्मलनगर डोम बस्ती बस्ती में सोमवार की रात गोली चालन की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच अफरा- तफऱी का माहौल तब बन गया जब एक अधेड़ महिला के हाथों अनजाने में गोली चल गई. गोली चलने से महिला खुद ही घायल हो गई. स्थानियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए टीएमएच भेजा और मामले की जांच में जुट गई.
कचरे के ढेर से मिला पिस्तौल
जानकारी के अनुसार डोम बस्ती की 35 वर्षीय मंगली मछुआ उर्फ गुड़िया नामक महिला को कंधे और गले के बीच गोली लगी है. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला शाम को शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान डस्टबिन में उसे कचरे के ढेर से पिस्तौल मिला, जिसे देखने के क्रम में उससे गोली चल गई और महिला घायल हो गई.
अधिकारी ने ली मामले की जानकारी
पुलिस सूत्र के अनुसार घायल महिला को उसके भाई रुप चन्द्र मछुआ के अवैध पिस्तौल से गोली लगी है. गोली किन कारणों से और किस परिस्थिति में चली इसकी जांच पुलिस कर रही है. गोली चालन की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी भी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+