गोड्डा (GODDA): आज-कल लोगों के मन से मानवता का भाव खत्म होता जा रहा है. "बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रूपया" ये गाना आज के जीवन में सच साबित हो रहा है. जमीन-जायदात और पैसे के लालच में लोग अपनों के खून के प्यासे हो गए हैं. ताजा मामला गोड्डा के महागमा थाना क्षेत्र के लहठी गांव से सामने आया है. यहां महज चार इंच जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद छिड़ गया. जानकारी के अनुसार यह जमीन विवादित है और एक पक्ष इसको बेचने की कोशिश कर रहा है. आक्रोश में क्या महिला, क्या पुरूष सभी एक दूसरे के साथ किसी जंगली जानवरों की तरह हाथा-पाई करने लगे. मारपीट के दौरान दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज महागामा रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
दोनों ने एक-दूसरे पर मड़े आरोप
दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष का कहना है कि विपुल साह विवादित जमीन को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. आए-दिन लोगों को बिक्रि के लिए जमीन दिखाया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष की माने तो गौरी शंकर साह द्वारा विवादित जमीन पर अवैध घर बनाया जा रहा है. झगड़े में दोनों पक्ष के दो लोगों के सर पर गंभीर चोटें आई. वहीं दोनों घायल को इलाज के लिए महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया.
रिपोर्ट: अजीत कुमार सिंह, गोड्डा
4+