जाम के कारण एक्सीडेंट का ब्लैक स्पॉट बन गया है गोविंदपुर , एनएच अधिकारियों ने किया निरीक्षण


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद का गोविंदपुर बाजार जाम का बहुत बड़ा केंद्र बन गया है, इतना ही नहीं दुर्घटना के लिए यह ब्लैक स्पॉट भी बनता जा रहा है. गोविंदपुर से चाहे बलियापुर रोड हो या टुंडी रोड या फिर मुख्य सड़क सभी जगह लोगों को जाम से दो -चार होना पड़ता है. जानकारों के अनुसार गोविंदपुर चौक के बीच बाजार पर घंटों जाम लगा रहता है. जाम का कारण सड़क का अतिक्रमण और सड़क के किनारे पार्किंग है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण रोड के किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है.
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि कई लोग अपने घर के आगे ठेला और अस्थाई दुकान लगवाते है हैं और उनसे पैसा वसूलते है. जाम का वह भी एक बहुत बड़ा कारण है. वैसे शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और गोविंदपुर प्रखंड प्रशासन जीटी रोड का निरीक्षण किया. साथ में अभियंताओं की टीम भी थी. निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाए बिना जाम की समस्या खत्म नहीं होगी और ना ही इस इलाके को एक्सीडेंट के ब्लैक स्पॉट से मुक्त किया जा सकता है. देर से ही सही अब जाकर गोविंदपुर का लोकल प्रशासन जागा है. देखना है लोगों को इससे राहत कब मिलती है.
4+