धनबाद (DHANBAAD) : मंगलवार की रात पूर्वी टुंडी में अपराधियों के सिर पर खून सवार हो गया. खून ऐसा सवार हुआ कि वनवासी कल्याण केंद्र के जिला प्रमुख और ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद दे पर हमला बोल दिया गया. उन्हें नजदीक से 7 गोलियां मारी गई. यह घटना मंगलवार की रात 11 बजे के बाद की है. मोटरसाइकिल से जा रहे शंकर दे को पहले अपराधियों रोका और फिर सटाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से उनकी बाइक और खोखा बरामद किया है. हत्या क्यों की गई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
अपराधियों को ढूंढ निकालने की मांग
शंकर दे पिछले 30 सालों से वनवासी कल्याण केंद्र से जुड़ कर काम कर रहे थे. इलाके में उनकी अपनी पहचान थी. रात के 11 बजे वह ग्राम रक्षा दल के लिए जा रहे थे कि यह घटना हुई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद लोग अचंभित हुए. कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है और अपराधियों को ढूंढ निकालने की मांग की है.शंकर प्रसाद दे का शव गांव के तालाब के पास मिला है. बुधवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. टुंडी पुलिस भी पहुंची. इस घटना से गांव वालों में आक्रोश है.पूर्वी टुंडी में इस तरह अपराधियों की हिम्मत पर लोग आश्चर्यचकित हैं. पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. पूर्व सांसद सहित अन्य लोगों ने घटना की निंदा की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+