धनबाद(DHANBAD): लड़की जमशेदपुर की और लड़का धनबाद की भूली का. दोनों का धर्म अलग-अलग लेकिन दिल लगी दीवार से तो क्या कहने. यही सब हुआ बुधवार को धनबाद के रजिस्ट्री ऑफिस में. हंगामा भी हुआ, हल्की मारपीट भी हुई. फिर दोनों को पुलिस ले गई. बजरंग दल के लोगों ने शादी का विरोध किया. लड़का- लड़की ने तो भरपूर चतुराई की लेकिन उनका भांडा फूट गया. दरअसल लड़की जमशेदपुर की रहने वाली है और घर वालों ने साकची थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. धनबाद वह चोरी -छिपे अपने प्रेमी के साथ शादी करने पहुंच गई थी. प्रेमी भूली के निचितपुर में मैकेनिक का काम करता है. बुधवार को जमशेदपुर के साकची की शिवपुरी कॉलोनी की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की प्रेम विवाह करने अपने प्रेमी के साथ दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गई.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
इसकी भनक जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह लोग रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए. प्रेमी से पूरा मामला जानना चाह रहे थे लेकिन वह भरमा रहा था. इसके बाद उसकी हल्की पिटाई कर दी गई फिर तो पुलिस पहुंच गई. लड़का- लड़की दोनों को थाने ले गई. बजरंग दल के लोग प्रेमी और उसकी प्रेमिका से उनका नाम और पता पूछ रहे थे. लड़की बुर्का पहनकर रजिस्ट्री आफिस पहुंची थी. प्रेमी को धनबाद थाना और प्रेमिका को महिला थाना पहुंचा दिया गया है. संभावना है कि गुरुवार को जब लड़की के घर वाले धनबाद पहुंचेंगे तो अब आगे क्या होगा, तय हो सकता है. अभी तक लड़की के घर वाले जमशेदपुर से धनबाद नहीं पहुंचे है.
प्रेमी मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है
प्रेमी ने बताया कि वह मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. इस सिलसिले में अक्सर जमशेदपुर जाता था. चार-पांच साल पहले वह ट्रेन से जमशेदपुर से आ रहा था. ट्रेन में ही उसकी मुलाकात लड़की से हुई. उसे समय वह नाबालिक थी. वह अपने गांव बिहार जा रही थी. ट्रेन में ही मोबाइल नंबरों की अदला-बदली हुई. इसके बाद दोनों लगातार मोबाइल पर बात करते रहे. पिछले दिनों लड़की ने प्रेमी को बताया कि घर वालों ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी है. फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. 11 अक्टूबर को ही लड़की घर से भाग कर प्रेमी के पास आ गई थी. उसके बाद बुधवार को वह शादी करने रजिस्ट्री आफिस पहुंची थी कि सारा भांडा फूट गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+