गिरिडीह :अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था युवक, धराया


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को धार दबोचा है. बता दें कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ पहले से ही बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज था. इसी बीच गुप्ता सूचना पर पुलिस ने हथियार के सप्लायर को गिरफ्तार किया.
ससुराल में छुप कर बैठा था अपराधी
गिरफ्तार अपराधी सुनील यादव बेंगाबाद के बघरा गांव का रहने वाला है. वह पिछले कई महीनों से पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर अपने ससुराल जामबाद गांव में रह रहा था. बेंगाबाद थाना में इसके खिलाफ मामला दर्ज था. वैसे हथियार सप्लाॅय के इस मामले में सुनील यादव के साथ उसके कई और सहयोगी भी शामिल थे. लेकिन कुछ अपराधियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. जबकि यह अपराधी सुनील यादव अपने ससुराल में छिप कर रहा था. इसी क्रम में सोमवार की शाम पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने इसे इसके ससुराल से गिरफ्तार किया.
युवक ने कबूला अपना जुर्म
बता दें कि पुलिस के पूछताछ में अपराधी ने कबूला भी है कि यह कई अपराधियों को अवैध हथियार की आपूर्ति किया करता था. जानकारी के अनुसार युवक सड़क लूट, डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सुनील यादव अपने सहयोगियों के साथ हथियार की आपूर्ति किया करता था.
रिपोर्टः दिनेश कुमार , गिरिडीह
4+