गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के देवरी थाना के इलाके के खजमुंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुआ. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों में जमकर लाठी चलने के साथ पत्थरबाजी भी हुई. हालात ऐसे हुआ की सारी घटना देवरी थाना पुलिस के जवानों की मौजूदगी में हुआ. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर पुलिस की मौजूदगी में लाठी चलाते रहे. इस दौरान जवान एक पक्ष को रोकने की कोशिश करता तो दूसरा पक्ष फिर पहले पक्ष पर ताबड़तोड़ लाठी चलाना शुरू कर देता. लेकिन जब पुलिस जवानों ने सख्ती किया और दोनों घटना पक्ष वहां से भागे.
सख्ती पर मौके से भागे लोग
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल खजमुंडा गांव हीरोडीह थाना के कोदबंरी के इलाके के सीमांकन में आता है और थाने से महज दो किलोमीटर के करीब है. लेकिन घटनास्थल खजमुंडा गांव देवरी थाना इलाके में पड़ता है. लिहाजा, इसी कारण हीरोडीह थाना पुलिस ने घटनास्थल में जाने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, खजमुंडा गांव में एक जमीन को लेकर मोदी और यादव के बीच काफी पहले से विवाद चल रहा था और इसी विवाद के बीच एक पक्ष गुरुवार की सुबह एक गाड़ी में निर्माण कार्य के सारे सामान और कई लोगो को लेकर काम कराने पहुंचा, तो दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान जब जानकारी मिली तो देवरी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्ष को हटाने का प्रयास किया. लेकिन एक पक्ष ने रोड़ेबाजी के साथ लाठी चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस जवान भी दोनों पक्ष को रोक पाने में नाकाम दिखें. लेकिन जब सख्ती किया, तो दोनों पक्ष वहा से भागे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+