गिरिडीह के गांवा से आठवीं की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल

गिरिडीह: गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मैन रोड पर बंगालीबाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई. वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता सीकेन्द्र राम) व प्रीति कुमारी (पिता संतोष रजक) उच्च विद्यालय सेरुआ से आठवीं की बोर्ड परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बंगालीबाड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी प्रीति कुमारी सड़क पर गिर गई. घटनास्थल से गुजर रही एक बस ने प्रीति को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, रश्मि कुमारी व गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. रश्मि कुमारी के दाएं पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई है, जबकि गुलशन कुमार के माथे में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद सभी घायलो को गांवा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा ले आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया.
नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना देने के बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची. काफी देर तक लोग इंताजर करते रहे. बाद में पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इधर, एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में आकर विरोध जताया और जांच की मांग की.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+