ट्रिपल मर्डर से दहला गिरिडीह, मां-बेटे को मारकर पेड़ पर लटकाया, बेटी का तालाब के पास फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के लोकाय थाना क्षेत्र से हत्या की एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां और उसके बेटे और बेटी की नृशंस हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद मां बेटे का शव पेड़ से टंगा मिला है. वहीं पेड़ के ही पास स्थित ही तालाब से उसकी बेटी का लहूलुहान शव भी बरामद किया गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि तालाब में जिस बच्ची का शव मिला है उसकी आंखे फोड़ दी गई है और उसके चेहरे पर जख्म के गंभीर निशान हैं. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियाय गांव का है. मृतकों में चारो हेंब्रम की पत्नी रिनवा टूडू, उसका 5 वर्षीय पुत्र सचित हेमब्रम और 9 वर्षीय पुत्री सरिता हेमब्रम है. घटना की सूचना मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो,लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.
इस संबंध में मृतका के पति चारो हेंब्रम का कहना है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह मजदूरी करके आया तो उसके घर में कोई व्यक्ति घुसा था. उसने यह देखा तो अपने चाचा को बुलाने गया, इस बीच उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गायब थे. बहुत ढूंढने के बाद नहीं मिलने पर सुबह पता चला कि उसकी पत्नी और पुत्र का लाश पेड़ के पास टंगा है.
वहीं एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह हत्या लग रहा है. अनुसन्धान जारी है, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट व टेक्निकल टीम पहुंच रही है. हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी, हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
जनप्रतिनिधियों ने की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
तिसरी के लोकाय में मां, बेटा, बेटी की हत्या मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस की शक की सुई उसके परिवार के सदस्य पर भी जा रही है. फ़िलहाल पुलिस सभी एंगल और गहन जांच के जरिए मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. मृतका गांवा थाना क्षेत्र के पोलमा गांव की रहने वाली है. बीते दिनों लक्ष्मीबथान में इलाज के अभाव में दम तोड़ देने वाली पानो हेमब्रम की वह भाभी थी. इधर इस नृशन्स घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी और माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे। निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. फोरेंसिक टीम आ रही है जल्द ही हत्यारा पकड़ा जाएगा और हमलोग मांग करेंगे की हत्यारा को फांसी की सजा मिले। वहीं राजकुमार यादव ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. फोरेंसिक जांच के साथ-साथ एसआईटी का भी गठन हो,इस घटना में जो भी संलिप्त है जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुनिबुद्दीन, माले प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, जागो मरांडी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह, झारखण्ड.
4+