धनबाद(DHANBAD) | गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने छापा मार कर 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बड़े गैंग को तहस -नहस कर दिया है. इनके पास से दो दर्जन मोबाइल, चार दर्जन सिम कार्ड, छह एटीएम कार्ड, 4 बाइक, 2 कीमती लक्जरी वाहन और 1,38000 नगद बरामद किया है. यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. एसपी के मुताबिक सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मोबाइल पर कॉल करके उन्हें मातृत्व लाभ राशि दिलाने का झांसा देकर, अपने आप को बैंक ऑफिसर बात कर,फर्जी लिंक भेज कर ठगी करते थे.
फर्जी कुरियर कंपनी के नाम पर भी ठगी करते थे. पुलिस को सूचना मिली कि इस तरह का काम हो रहा है तो एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. तार से तार जुड़ते गए और गिरफ्तारियां होती गई. गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि साइबर अपराधी साइबर अपराध से कमाए पैसे से आलीशान मकान बनवा लिए है. लग्जरियस लाइफ जी रहे है. महंगी -महंगी गाड़ियां मेंटेन कर रहे है. ऐसे सभी लोग पुलिस के रडार पर है. वैसे लोगों की भी पुलिस पहचान कर रही है, जो रहने वाले गिरिडीह के हैं और बाहर के शहरों में रहकर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. बहुत जल्द ही टीम बनाकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+