GIRIDIH: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में चार पर मामला दर्ज, दो दबोचे गए बाकी फरार


गिरिडीह (GIRIDIH): धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरिडीह में रविवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इनके नाम भंडाराडीह निवासी मुर्शीद अनफस, शास्त्री नगर निवासी इरफान अंसारी, बक्सीडीह रोड निवासी गोलू अंसारी और न्यू भंडारीडीह निवासी मो. तौकिर अंसारी हैं. इनमें से दो आरोपियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी दो फरार हैं.
यह भी पढ़ें:
वरमाला के लिए दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ा था दुल्हा, माला लाने में हुई देर, तो जानिये फिर क्या हुआ
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार को चारों आरोपी लोगों को भड़का रहे थे. जिससे भंडारीडीह के लोगों का आक्रोश भड़का. वे दो काे पकड़ पिटाई करने पर उतारु हो गए. लेकिन वक्त रहते घटना की जानकारी नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी को मिली और वह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. लोगों ने दो आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
स्थानियों ने शनिवार की देर रात चार में से वहीं शनिवार की देर शाम जब यह वाक्या हुआ, तो गिरफ्तार हुए
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+