धनबाद में आज 'ऑल इज वेल', बिजली भी नहीं दे रही झटका -मुख़्यमंत्री जो आने वाले हैं


धनबाद (DHANBAD): काश!!! धनबाद में आज जो सड़कें दिख रही हैं, हमेशा दिखती. सड़क और नालियों को आज ब्लीचिंग पाउडर नसीब हुआ है. सड़कों से अतिक्रमण हट गए हैं. सड़कें पूरी आकार की दिख रही हैं. कहीं कोई अतिक्रमण नहीं है. कहीं कोई पार्किंग नहीं है. आज भी तो गाड़ियां चल ही रही होंगी, कहीं ना कहीं गाड़ियों की पार्किंग हुई ही होगी, फिर आज सड़कें चौड़ी कैसे दिख रही हैं.
सड़कें तो वहीं है, धनबाद के लोग भी वही हैं, केवल नई बात यह है कि आज मुख्यमंत्री धनबाद आ रहे हैं. उनके आगमन की सूचना मात्र से ही सारी व्यवस्थाएं बदल गई हैं. मुख्यमंत्री बरवाअड्डा में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और उसके बाद गोल्फ मैदान पहुंचेंगे. बरवाअड्डा से लेकर गोल्फ मैदान तक सड़कों का कायाकल्प हो गया है. ट्रैफिक पुलिस वाले आज पूरी तरह से मुस्तैद हैे. ऑटो वालों की आज शहर में मूवमेंट है लेकिन तरीके से. कोई ट्रैफिक नहीं तोड़ रहा है. सड़क पर आने जाने वालों को कोई परेशानी नहीं पैदा कर रहा है.अक्सर जब कोई बड़े अधिकारी आते हैं तो सड़कें दुरुस्त कर दी जाती है. सड़कों पर चिप्पी साट दिया जाता है. उनके जाने के साथ ही सारी व्यवस्थाएं पुराने ढर्रे पर लौट आती है.
आज मुख्यमंत्री को बरवाअड्डा से धनबाद पहुंचने में जिस तरह की सड़कें दिख रही है , उन्हें जरूर जानना चाहिए कि क्या पूरे शहर या जिले की सड़कें इसी तरह की हैं. उन्हें अचानक शहर के अन्य हिस्सों की सड़कों का भी मुआयना करना चाहिए क्योंकि आख़िर है तो वह भी चुने हुए जनप्रतिनिधि ही. धनबाद का कंबाइंड बिल्डिंग चौक आज पूरी तरह से जाम से मुक्त है. गाड़ियां आ-जा जरूर रही हैं लेकिन सब कायदे -कानून से. लुबी सर्कुलर रोड से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क को आज ब्लीचिंग पाउडर नसीब हुआ है. आज होटल वाले को सड़क पर जूठन नहीं फेंक रहे हैं. जिन सड़कों से मुख्यमंत्री को गुजारना है, वहां 'ऑल इज वेल' दिख रहा है. बिजली भी आज उतनी परेशान नहीं कर रही है ,जितनी परेशान पिछले 6 महीनों से कर रही थी. आखिर यह सब बदलाव क्यों ,कैसे हुआ ,व्यवस्था तो वही है. सिर्फ आज करने के तरीके में बदलाव दिख रहा है.
4+