गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड इलाके में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बुधवार देर रात कई गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाए. इन पोस्टरों में उन्होंने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 24वीं वर्षगांठ को 2 से 8 दिसंबर 2024 तक मनाने की अपील की है.
सार्वजनिक स्थलों पर देखे गए पोस्टर
पोस्टर डुमरी के गुरहा मोड़, सड़कों के किनारे, पुलिया और किलोमीटर बोर्ड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर देखे गए. इन पोस्टरों में "जन मुक्ति छापामार सेना जिंदाबाद" और "भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) जिंदाबाद" जैसे नारे लिखे गए हैं. भाकपा माओवादी के नाम से जारी किए गए इन संदेशों में ग्रामीणों से वर्षगांठ सफल बनाने की अपील की गई है. वहीं नक्सलियों की इस गतिविधि से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. डुमरी थाना क्षेत्र में पहले भी नक्सली गतिविधियां देखने को मिली हैं. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सल विरोधी अभियान तेज करने की बात कही है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+