धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर का फकीरडीह पूरी तरह से "ब्लैक स्पॉट" बन गया है. लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. गुरुवार को भी दोपहर में दुर्घटना हुई और इस दुर्घटना में एक होनहार बेटी की जान चली गई. वह सिलाई ट्रेनिंग स्कूल से लौट रही थी कि पिकअप वैन की चपेट में आ गई. उसके बाद तो इलाके में अफरा तफरी मच गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था , लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. शाम 5:30 बजे तक सड़क जाम थी. लोगों का कहना था कि मुआवजा वगैरह , तो जो प्रावधान है, उसके अनुसार मिलेगा ही. लेकिन अवैध कट बड़ा इश्यू है. अवैध कट को बंद करने की मांग पर लोग अड़े हुए है.
उनका कहना है कि लंबे समय से उन लोगों की मांग है कि अवैध कट को बंद किया जाए. जो सही कट है, उन्हें खोला जाए. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. बुधवार को ही गोविंदपुर में सामाजिक संस्था नागरिक समिति के बैनर तले बैठक हुई थी. इस बैठक में लोगों ने NHAI की कार्रवाई पर आक्रोश जताया था. कहा गया कि ठाकुरबाड़ी के अवैध क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं में हो रही मौत और वैध सुभाष चौक क्रॉसिंग को बंद रखने के खिलाफ NHAI के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
जो भी हो, एक तो गोविंदपुर लोग जाम की समस्या से त्रस्त हैं, दूसरी ओर अवैध कट की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसी बात नहीं है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में अवैध कट का मामला नहीं उठता है. मामला जोर-शोर से उठता है. भरोसा भी मिलता है, लेकिन अवैध कट बंद नहीं कराए जाते. नतीजा होता है कि वाहन चालक कायदे- कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जीटी रोड पर गाड़ियां दौड़ते हैं और लोगों की जान लेते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+