गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में तीन माह पूर्व हुए 5 करोड़ लूटकांड मामले का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस लूटकांड के मास्टमाइंड समेत उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गए पैसों में से 77 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किया है.
लूटकांड का मास्टर माइंड कन्याकुमारी से हुआ गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 21 जून की देर रात गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड के समीप डीवाई कंपनी से पांच करोड़ की लूट की गई थी. जिसका जांच का जिम्मा तीन एसडीपीओ को सौपा गया था. इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पहले ही सवा तीन करोड़ रुपए समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पुलिस अन्य रुपयों की बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी बीच सूचना मिली थी कि लूटकाडं का मास्टर माइंड कन्याकुमारी में छुपा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कन्याकुमारी पहुंची और बुधवार की रात मास्टर माइंड समेत उसके साथी मुन्ना रविदास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 77 लाख रुपए के साथ एक स्कार्पियों गाड़ी भी बरादम किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हजारीबाग निवासी खिरोधर साहू उर्फ गुलाब साहू और मुन्ना रविदास के रूप में की गई है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+