गिरिडीह (GIRIDIH): मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घूमाने और उनके साथ गैंगरेप की घटना ने देश को झकझोरा है. तो वहीं घटना को लेकर राजनीतिक भी गर्म है. इसी क्रम में गुरुवार को गिरिडीह कांग्रेस और झामुमो ने अलग-अलग जुलूस और प्रदर्शन कर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह का पुतला दहन किया.
कांग्रेस के अध्यक्ष धनजंय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेत्तृव में नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटु, समीर राज चाौधरी, ऋषिकेश मिश्रा, बिलाल अंसारी, पोरेश नाथ मित्रा, शाहनवाज अंसारी, महमूद अली खान लड्डु, राजेश तूरी, चन्द्रशेखर सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. और शहर भ्रमण करते हुए पीएम मोदी, गृह मंत्री और मणिपुर के सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. जबकि टावर चौक में कांग्रेस नेताओं ने तीनों का पुतला दहन किया.
इधर गिरिडीह झामुमो के अध्यक्ष संजय सिंह के नेत्तृव में ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सीएम के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यालय से पार्टी का झंडा लिए निकले झामुमो कार्यकर्ताओं ने मौके पर मणिपुर सीएम के साथ पीएम मोदी और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. झामुमो नेताओं की टोली शहर भ्रमण कर टावर चाौक पहुंची, और मणिपुर सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, आनंद मिश्रा, अब्दुल्लाह, दिलीप रजक, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अख्तर समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
रिपोर्टः दिनेश कुमार
4+