देवघर (DEOGHAR): देवघर के बिहारीलाल सर्राफ +2 विद्यालय रिखिया में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ.विद्यार्थी और विद्यालय के हित में बाल संसद का गठन किया जाता है.इस बाल संसद की कार्य प्रणाली वही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में होती है.
विद्यार्थियों ने सिखाया निष्पक्ष चुनाव का पाठ
देवघर के बिहारीलाल सर्राफ +2 विद्यालय रिखिया में बाल संसद का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ. जिस प्रकार लोकसभा, बिधानसभा, पंचायत चुनाव कराया जाता है ठीक उसी प्रकार चुनाव कराया गया. चुनाव में स्कूल के बच्चे ही पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी के साथ साथ पोलिंग एजेंट और पुलिस फ़ोर्स की भूमिका को निभाया. मतदान पेटी और मतपत्र की व्यवस्था के द्वारा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.तृतीय मतदान पदाधिकारी अमिट स्याही का प्रयोग कर रहे थे जो वोट दे देते थे उनके अंगुली पर स्याही के निशान लगाया जाता था.बाल संसद के गठन के लिए प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री सहित 12 पदों के लिए चुनाव कराया गया. वहीँ विद्यालय प्रधानाध्यापक सुलेखा विश्वास और भूगोल शिक्षक प्रणव के देख रेख में चुनाव हुआ.इस दौरान चुनाव आयुक्त सह पर्यंवेक्षक की भूमिका में विज्ञान शिक्षक धीरेन्द्र कुमार भारती थे जिन्होंने इस चुनाव को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.
51 बच्चों ने किया मताधिकार
80 बच्चों में से बाल संसद के चुनाव में 51 स्कूली बच्चों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया.जिसमें से 6 मत अवैध घोषित किया गया.45 वैध मतों की गिनती होने पर 9 वीं कक्षा की छात्रा मुनमुन कुमारी को प्रधानमंत्री जबकि 9 वीं ही कक्षा का छात्र सुजल कुमार को उप प्रधानमंत्री चुना गया. बाल संसद के गठन से स्कूल की व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्ह
4+