गिरिडीह (GIRIDIH): राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत गिरिडीह झंडा मैदान में आयोजित जनसभा को लेकर आयोजन स्थल को काफी सजाया गया है. तो वहीं जनसभा को देखते हुए जिले भर के समर्थको की भीड़ उमड़ी है. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस जनसभा में भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी समेत जिले के कई बड़े नेताओं का जुटान हुआ.
इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात है. तो वहीं जेपी नड्डा के साथ आए एनएसजी कमांडो भी आयोजन स्थल में मुस्तैद दिखे. इधर जेपी नड्डा के गिरिडीह में जनसभा को लेकर ही जिला मुख्यालय के हवाई अड्डा में उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई बड़े नेताओं का जुटान हुआ. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता और कार्यकर्ता हवाई अड्डा में दिखें है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+