गिरिडीह(GIRIDIH): डुमरी के नक्सल प्रभावित भरखर स्थित खोगिया नदी में रविवार को करोड़ो की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास सूबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो किया. इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया और हो भी क्यों ना आजादी के इतने वर्षों के बाद क्षेत्र के लोगों को इस बनने वाले पुल के माध्यम से आवागमन सुलभ हो जाएगा और समय की भी बचत होगी. वहीं ग्रामीणों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मंत्री का स्वागत किया. बताते चलें कि बीमार हालत के बावजूद भी मंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लेने भरखर पहुंचे थे.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक यहां पुल नहीं बना था, जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन यह पुल बन जाने से लगभग दर्जनों गांव का आवागमन आसान हो जाएगा तथा यह दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा. इस पुल के बन जाने से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी.
जल्द होगी 50 हजार शिक्षकों की बहाली
नियोजन नीति निरस्त होने के कारण शिक्षकों की बहाली पर उन्होंने कहा कि जल्द ही 50,000 शिक्षकों की बहाली होगी, नियोजन नीति निरस्त हुआ तो क्या हुआ, मन में करने का इच्छा होना चाहिए, रास्ता खुद निकल जाता है. बताया कि जल्द ही 50000 शिक्षकों की बहाली झारखंड में होगी इसके लिए कुछ भी करना हो हम करेंगे. बताया कि झारखंड के नौजवानों के लिए मुख्यमंत्री सृजन योजना का आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से बेरोजगारों को ऋण मुहैया करवाया जा रहा है, जिससे वे खुद का रोजगार खड़ा कर सके.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+