धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के आरा मोड़ में रविरार देर शाम अगलगी की घटना घटी. भूली आरा मोड़ के पास एक कचरा गोदाम में आग लग गई. इस आग लगी में कितने का नुकसान हुआ है, यह तो पता नहीं चला है लेकिन घटना के बाद से इलाके के लोगों में भय और दहशत व्याप्त है. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई.
आगलगी से 19 लोगों के हो चुकी है मौत
हाल के दिनों में धनबाद में आग लगी ने लोगों को दहशद में डाल दिया है. हर रोज कहीं ना कहीं से आग लगी की सूचना मिल रही है. हाल के महीनों में आग लगी में 19 लोगों की मौत हो गई है. आशीर्वाद टावर में लगी आग ने तो एक परिवार को तबाह कर दिया है. शनिवार की देर रात को शहर के बारामुडी इलाके में भी आग लगी की घटना हुई थी.
रिपोर्ट : संतोष, धनबाद
4+