गिरिडीह: बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचें प्रखंड विकास पदाधिकारी

गिरिडीह(GIRIDIH): सरकार के द्वारा जरुरतमंदों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इन योजनाओं में बिचोलिया वर्ग इतना हाबी है कि असल जरूरतमंद इन जनकल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है. वहीं बिचोलिया वर्ग योजनाओं से मलाई काट रहा है. ज़मीनी स्तर पर असल लाभुक इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अभी वर्तमान में गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड स्थित करगाली खुर्द गांव की घटना को ही देख लीजिये. जहां चरकू सिंह की 6 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी की मौत हो गयी.
बच्ची की मौत कैसे हुई
प्रतिमा की मौत कैसे हुई इसके स्पष्ट कारण तो सामने नहीं सका है. मगर बच्ची की मौत होने के बाद महकमा सक्रिय हुआ और फिर सरकारी तंत्र मौके पर पहुंचा. यहां जब परिवार की दयनीय स्थिति सामने आई तो फिर सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
पीड़ित परिवार के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे
धनवार प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. यहां उन्होंने देखा कि परिवार एकदम दयनीय स्थिति में है. ना पीड़ित परिवार के पास राशन कार्ड है और ना ही आजतक किसी योजना का लाभ परिवार को मिला है. इस दौरान बीडीओ ने स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव एवं डीलर को फटकारा साथ ही निर्देश दिया कि ऐसे गरीब परिवारों सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखा जाए. जो भी समस्याएं हो उसे प्रखंड प्रशासन तक पहुंचाया जाए. हालांकि पत्रकारों से बात करने बचते दिखे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+