गिरिडीह(GIRIDIH): शुक्रवार की देर रात को गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह के मौर्यापूरी कॉलोनी में असामाजिक तत्व ने बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो तो आक्रोशित लोग एक जगह पर भारी संख्या में जमा हो गए. और इस घटना को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति
वही इस घटना की जानकारी पहले पुलिस सहायता केंद्र के एएसआई प्रमोद सिंह को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ अनिल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तार से जानकारी जानकारी ली. वही लोगों से इस घटना को लेकर पूछताछ की लेकिन अभी भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कर रही है जांच
आपको बताएं की पूरी घटना से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और आगे की जांच कर रही है कि आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं लोगों में इस बात की पूरी चर्चा है कि शराब के नशे में लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है अब इसमें कितनी सच्चाई है वह पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगी.जबकि एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से आरोपी को पकड़ा जाएगा.
रिपोर्ट दिनेश कुमार
4+