गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले में एक 8 वर्षीय बच्ची के पानी से भरे इस खदान में डूबने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिकनाडीह गांव की है. इन दिनों जिले के कई पत्थर खदानों जहां पूर्व से पत्थर उत्खनन का कार्य होता था ,पत्थर खनन का कार्य बंद हो जाने से कई क्षेत्रों में पत्थर खदान लावारिस अवस्था मे आ गया है.जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई घटना इन बंद पड़े पत्थर खदानों में होती आ रही है और न जाने अब तक कितने लोगो की जान गई होगी. हलाकि इस ताजा मामले में आसपास के ग्रामीण ने बच्ची को डूबते देख लिया और जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानिए कैसे हुई घटना
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि लक्ष्मी अपने गांव के ही कुछ महिलाओं के साथ इस खदान में नहाने के लिए आई हुई थी नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूबते चली गई. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कुमारी अपने परिवार वालों के साथ चिकनाडीह एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पूरे परिवार के साथ आई हुई थी तथा अपने परिजनों के साथ नहाने के लिए इसी बंद पड़े पत्थर खदान में आई थी, कोताहूल बस वह पानी मे खेलने लगी, देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+