रांची(RANCHI): 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कई संगठनीक फेर बदल किया है. कई राज्यों के प्रदेश प्रभारी को इधर से उधर किया है. झारखंड की बात करें तो झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है तो झारखंड में गुलाम अहमद मीर को प्रभारी बनाया गया है. यह फेरबदल कई मायनों में काफी अहम है क्योंकि अगले साल चुनाव है, और चुनाव में किस तरह से बेहतर करें. कैसी रणनीति के साथ जनता के बीच जाए उसे देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने फैसला लिया.इस फेर बदल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नए प्रभारी के साथ नई रणनीति के तहत काम करेंगे.
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के रूप में गुलाम अहमद मीर के मनोनयन पर राजेश ठाकुर ने खुशी जाहीर की है. उन्होंने कहा कि इनके संगठनात्मक क्षमता का लाभ झारखंड कांग्रेस को मिलेगा. मीर एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. जम्मू काश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष के रहते उन्होंने संगठन को गांव तक ले जाने का काम किया. इनकी कार्य कुशलता झारखंड में भी देखने को मिलेगी.आगामी चुनाव में की रणनीति तय की जाएगी. इसका फायदा चुनाव में देखने को मिलेगा.
4+