धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल के शिवालय सज-धज कर तैयार हैं. शनिवार को महाशिवरात्रि है. इस दिन कहीं रथ तो कहीं बैलगाड़ी पर महादेव की बारात निकलेगी. तैयारियां अंतिम चरण में है. शिवालयों का रंग-रोगन किया गया है. बिजली माला और फूलों से मंदिरों को सजाया गया है. पुलिस भी चौकस है. कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाले गए हैं. सुदामडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. धनबाद शहर के भुईंफोड़ मंदिर हो, खंडेश्वरी मंदिर हो, धीरेन्द्रपुरम का शिव शक्ति मंदिर या अन्य सभी मंदिर, सभी जगह धूमधाम से तैयारी चल रही है.
मटकुरिया में भोलेनाथ की बारात बैलगाड़ी पर निकलेगी
मटकुरिया स्थित भूतनाथ मंदिर से भोलेनाथ की बारात बैलगाड़ी पर निकलेगी. इस बार कोलकाता, बनारस, उज्जैन, दिल्ली, झारखंड के रामगढ़ सहित 15 प्रदेशों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. मंदिर के पास 45 फीट ऊंचा गुफानुमा पंडाल बनाया गया है, जो केदारनाथ धाम का दिव्य दर्शन कराएगा. मंदिर कमेटी ने जिले में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए आतिशबाजी नहीं करने का निर्णय लिया है.
बिशुनपुर शिव मंदिर से भूत प्रेत की बारात निकलेगी
बिशुनपुर शिव मंदिर से भूत-प्रेत की बारात निकलेगी, इसके लिए बाहर से कलाकार पहुंच गए हैं. कोयलांचल में महाशिवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल फागुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. कोयलांचल के शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. बाबा भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली जाती है. बाराती भूत-बेताल बनकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचते हैं, जहां उनका स्वागत पूजा समिति की ओर से किया जाता है. इस दिन देवों के देव महादेव व माता पार्वती का शुभ विवाह होगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+