दुमका(DUMKA): दुमका शहर के शिव पहाड़ स्थित वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल में 5वीं कक्षा के एक छात्र की छड़ी से पिटाई की गई. पिटाई का आरोप विद्यालय की शिक्षिका दिव्या पर है. बच्चा का कहना है कि पीछे के बेंच पर कुछ छात्र आपस मे लड़ रहे थे. शिक्षिका दिव्या द्वारा सजा के रूप में छड़ी से क्लास के सभी बच्चों के साथ पिटाई की गई. उसके आंख के नीचे छड़ी लग जाने के कारण खून निकलने लगा.
सूचना मिलते ही अभिभावक पहुंचे स्कूल
घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के अभिभावक को सूचना दी गई कि छात्र की तबियत खराब है, विद्यालय आ कर छात्र को ले जाएं. सूचना मिलते ही छात्र के अभिभावक विद्यालय पहुंचे. अपने बच्चे की आंख के नीचे से खून निकलता देख अभिभावक आग बबूला हो गए. विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपनी गलती भी स्वीकार्य किया गया. अभिभावक अपने बच्चे को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां इलाज कराने के बाद नगर थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की.
इस बाबत हमने विद्यालय प्रबंधन से मोबाइल पर बात की. पक्ष लेना चाहा लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने पक्ष रखने से इनकार कर दिया. वहीं नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि आवदेन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षिका द्वारा बच्चे की पिटाई कहां तक उचित
अब सवाल उठता है कि एक तरफ सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है. खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया जाता है. विद्यालय में छड़ी नहीं रखने की नसीहत दी जाती है. इसके बावजूद शिक्षिका द्वारा एक बच्चे की छड़ी से पिटाई को उचित नहीं ठहराया जा सकता. इस स्थिति को देख दूसरे बच्चे भी विद्यालय जाने से डरेंगे. जरूरत है इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ताकि बच्चे निर्भीक होकर विद्याध्ययन कर सके.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+