ट्रांसफर कराएं और 1 लाख रुपए पांए, जानिए कोल इंडिया ने कौन सी ये स्कीम निकाली है 

कोल इंडिया की यूनिटों में जरुरत से ज्यादा कर्मचारी है . कंपनी ने इन ज्यादा कर्मियों को दूसरी इकाइयों में स्थानांतरित करने की योजना है. कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इकाइयों के सीएमडी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंथन किया गया और इस पर हरी झंडी दिखायी.

ट्रांसफर कराएं और 1 लाख रुपए पांए, जानिए कोल इंडिया ने कौन सी ये स्कीम निकाली है