बोनस पर टकटकी, बाजार भी खाते में राशि गिरने के इंतजार में , जानिए कितना मिल सकता है बोनस


धनबाद (DHANBAD): 28 सितंबर को प्रस्तावित बैठक पर बीसीसीएल ,ईसीएल सहित अन्य कोल कंपनी के कर्मियों की निगाहें टिकी हुई है .लगभग ढाई लाख कोयला कर्मी टकटकी लगाए हुए हैं . कारण यह है कि इसी बैठक में फैसला होना है कि कोयला कर्मियों को कितना बोनस मिलेगा. बता दें कि कम से कम धनबाद का बाजार भी बोनस की ओर टकटकी लगाए रहता है. बोनस भुगतान के बाद कोयलांचल के बाजारों में भीड़ भाड़ अधिक हो जाती है और खरीदारों का तांता लग जाता है. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि कोयला कर्मियों को 75000 से लेकर ₹81000 के बीच में बोनस की राशि निर्धारित हो सकती है. इस राशि पर कोयलांचल में सक्रिय ट्रेड यूनियनों की भी नजर है, क्योंकि अधिक राशि के बाद यूनियने क्रेडिट लेती हैं, उनकी सदस्यता संख्या पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इधर, सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर फैसला नहीं हो सका. यूनियन ₹63000 मांग रही है जबकि प्रबंधन ₹22000 देने को तैयार है. 24 सितंबर को फिर से बैठक होगी और उसी में तय होगा कि कितनी राशि सेल कर्मियों को मिलेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+