गढ़वा(GADHWA):गढ़वा सदर अस्पताल में पिछले दो दिनों से हंगामा देखने को मिल रहा है. बीती रात्रि सदर अस्पताल में डिलेवरी कराने आई दो गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी के लिए पांच घंटे तक महिला चिकित्सक का इंतजार करना पड़ा. इसकी जानकारी ज़ब विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू को लगी तब वह सदर अस्पताल पहुंच कर इसकी जानकारी लेते हुए गढ़वा डीसी को फोन पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सिविल सर्जन के द्वारा महिला डॉक्टर को बुलाया गया और दोनों महिलाओं का डिलेवरी हुआ.
यह है पूरा मामला
इस बीच सदर अस्पताल के मैनेजर को ज़ब विधायक प्रतिनिधि के द्वारा लिखित जवाब मांगा गया तो वह जवाब देने में असमर्थ दिखे.जिसके बाद दोनों के बीच तू तू मै मै शुरू हो गई.अस्पताल मैनेजर ने इसकी जानकारी डॉक्टर और कर्मियों को दी.जिसके बाद अस्पताल के सभी कर्मी बुधवार को काम बंद कर विधायक प्रतिनिधि पर कर्मियों के साथ दूरव्यवहार करने एवं मारपीट का आरोप लगाते इसकी शिकायत डीसी गढ़वा शेखर जमुवार से की.
स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक प्रतिनिधि पर क्या आरोप लगाया है
कर्मियों ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है,नही तो आंदोलन की चेतावनी दी है. उधर डीसी ने एसपी गढ़वा को फोन कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर,कर्मी माने और वापस सदर अस्पताल में काम पर लौटे. इससे पहले दो दिन पहले भी एक मरीज की जान जाने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था जिसमे सभी डॉक्टर को एक रूम में बंद कर दिया गया था.
4+