गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में जितनी भी सड़के बन रही है, उन सड़कों में गई जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण धीरे धीरे आक्रोशित हो रहे हैं. मुआवजा की मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण अवरुद्ध कर रहे हैं. जिससे एक बड़ी समस्या उतपन्न हो रही है.आपको बताये कि गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड क्षेत्र में एनएच 75 खजुरी से अरंगी होते पचफेड़ी तक करीब 50 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है.जिसको खजुरी गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर रोक दिया है.
मुआवजे की मांग पर अड़े हैं ग्रामीण
संवेदक द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गई. सूचना पर ईई मजहर हुसैन, दंडाधिकारी विवेक पांडे और नीरज मिश्रा पुलिस बल के साथ कार्यस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य होने दें मुआवजा की प्रक्रिया भू अर्जन विभाग देख रहा है.वहीं अमीन ने बताया कि यह भूमि गैरमजरुआ प्रतिबंधित है.जिसकी मापी कर संबंधित रैयत के नाम से गढ़वा अंचल पदाधिकारी को इससे संबंधित मुआवजा के लिए दस्तावेज सौंप दिया है.
पढ़ें सड़क निर्माण कंपनी के पीएम ने क्या कहा
इधर सड़क निर्माण कंपनी के पीएम राजू कुमार ने बताया कि मुआवजे की राशि को लेकर भू-अर्जन में प्रक्रियाधीन है, लेकिन समय को देखते हुए कार्य का प्रोग्रेस को लेकर सड़क निर्माण किया जा रहा है.मुआवजे की मांग कर रहे रैयत बिना मुआवजा काम नहीं करने देने की जिद पर अड़े हुई थे.वहीं दंडाधिकारी विवेक पाण्डेय और नीरज मिश्रा ने काम नहीं रोकने की चेतावनी दी, लेकिन ग्रामीण पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.वहीं मौके पर पिडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया पर किसी ने भी बात समझने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि जिसकी जमीन सड़क में जाएगी, उन्हें मुआवजा मिलेगा. इस बात को हम समझा रहे है लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं बहुत जल्दी विवाद को सुलझा लिया जाएगा.
4+