दुमका (DUMKA): दुमका में लॉटरी का अवैध कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है. किस्मत आजमाने के चक्कर में अब तक न जाने कितने युवा बर्बाद हो चुके है. समय समय पर प्रशासन द्वारा प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन वो महज खाना पूर्ति ही साबित होता है..
कुछ दिन पूर्व ही सीएम ने जिला प्रशासन को ट्वीट कर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश का असर भी देखने को मिला. शनिवार की सुबह जिला प्रशासन को सूचना मिली कि मिनी बस स्टैंड में बस से लॉटरी टिकट से भरा कार्टन उतारा जा रहा है. सूचना पर प्रशासन सक्रिय हुई और सीओ के नेतृत्व में एक टीम मिनी बस स्टैंड पहुंची. जहां 5 कार्टन लॉटरी रखा हुआ था. नगर थाना की पुलिस ने सभी कार्टन को जप्त कर लिया. इस बाबत सीओ अमर कुमार ने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई होगी
जांच में क्या निकल कर आता है और क्या कार्रवाई होती है यह तो समय बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि दुमका में अवैध लॉटरी के कारोबार की जड़े काफी गहरी है. इस कारोबार में कई सफेदपोश माफिया की भूमिका में है. सूत्रों की मानें तो इसकी जड़ें बिहार के सीमावर्ती जिला से जुड़ा है, जहां बैठ कर आका युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा..
4+