गढ़वा(GADHWA):झारखंड में पत्थर माफियाओं का कितना बोलबाला है इसका उदाहरण हमेशा आपको देखने को मिलता है, लेकिन गढ़वा जिले से एक खबर सामने आई है जिसके बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि झारखंड में किस तरीके से प्राकृतिक संपदाओं की लूट मची हुई है जहां अवैध पत्थर खनन से रोजाना सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान होता है,जिसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन पत्थर माफियाओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पुलिस की मौजूदगी में जब्त ट्रैक्टर ले भागे तस्कर
गढ़वा जिले के भवनाथपुर वनक्षेत्र के कैलान गांव में बीती रात वनकर्मियों ने अवैध पत्थर से लदे ट्रैक्टर को पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा, लेकिन प्रशासन के सामने ही पत्थर माफिया जबरन टैक्टर छुड़ा ले गए.वनक्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा पत्थर माफिया जबरन टैक्टर छुड़ा ले गया है उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की जायेगी.
पढ़े पूरा मामला
आपको बताये कि देर शाम करीब सात बजे वनकर्मियों को सुचना मिली कि कैलान वन क्षेत्र के झुरही टोला स्थित वन क्षेत्र से टैक्टर से अवैध पत्थर की ढुलाई हो रहीं है. सुचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम झुरही पहुंचे.मौके से पत्थर ले कर आ रहा टैक्टर को पकड़ लिया.जिसके बाद पुछताछ पर चालक सोमारू अगरिया ने बताया कि टैक्टर कैलान के ही फुलेनदर यादव का है. वनकर्मियों ने उक्त टैक्टर को पकड़ लिया. टैक्टर पकड़ने के बाद चालक ने मौका देखकर पत्थर अनलोड कर दिया,और ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की मौजूदगी में जप्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा कर भाग गए. जिसके विभाग के आवेदन पर 15 ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
4+