गढ़वा(GARHWA):गढ़वा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.जहां पुलिस ने धुरकी थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को हुए छोटू भुइयाँ उर्फ़ छोटू भगत हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें मामलेपर पुलिस ने क्या कहा
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा कि मृतक झाड़ फूंक का काम किया करता था. मृतक के पड़ोसी के घर एक महिला हमेशा बीमार रहा करती थी आरोपियों को शक था कि इसने ही कुछ जादू टोना करके इसको बीमार किया. इसी आक्रोश में वृद्ध को जंगल मे बुलाकर तीनों ने धारदार हथियार से वार कर छोटू भुइयां की हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार किया बरामद
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक एसआईटी गठन कर इस केस का उद्भेदन किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन धारदार हथियार बरामद किया है.वहीं आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.
4+