टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गढ़वा जिले में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामला कांडी थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव के चौराती पहाड़ के पास की है, जहां एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार सिंगरा नाम की ये यात्री बस कांडी से गढ़वा की ओर आ रही थी. इस दौरान चौराती पहाड़ के पास मोड़ पर ये बस पलट गई है. जिसमे सवार कई यात्री घायल हो गए हैं, राहत की बात तो ये है कि अब तक किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई है. कांडी थाने पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला. वहीं आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए कांडी और माझीयाओ रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी घटनाओं की क्या है वजह
झारखंड में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसे में इजाफा हुआ है बता दें कि हर साल पिछले साल के मुताबिक तकरीबन 15% हादसे में बढ़ोतरी हुई है. इन हादसों में अधिकतर ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के लोग यात्रा कर रहे थे. आंकड़ों के मुताबिक बिना हेलमेट के 79 फीसदी बिना सीट बेल्ट के 77 फ़ीसदी हादसों में गाड़ी सवार को ज्यादा नुकसान हुआ है.जबकि हेलमेट पहने हुए 21 फीसदी और सीट बेल्ट लगाने के बाद 23 गाड़ी सवार को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में यह साफ है कि जिन लोगों ने नियम का पालन किया है वह इन हादसों में कम क्षतिग्रस्त हुए हैं
4+