रांची नगर निगम के बाहर जमीन की खरीद करने से पहले हो जायें सावधान, खरीद-बिक्री के पहले आरआरडीए से लेनी होगी स्वीकृति

दरअसल शहर के बाहर हर दिन बसते नये कॉलोनियों में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, कहीं तो कहीं तो मात्र 10 फीट की सड़क में बड़े बड़े भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि कागज पर इन सड़कों की चौड़ाई काफी अच्छी दिखलाई जा रही है, दूसरी समस्या कृषि योग्य जमीन को आवासीय बताने की है, इसके साथ ही यह सूचना भी लगातार आ रही है कि इन कॉलोनियों में जमीन की बिक्री में भारी गोरखधंधा किया जा रहा है

रांची नगर निगम के बाहर जमीन की खरीद करने से पहले हो जायें सावधान, खरीद-बिक्री के पहले आरआरडीए से लेनी होगी स्वीकृति