- News Update
- Jharkhand News
गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका गांव निवासी ध्यान सिंह भालू के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए गांव के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथिमक उपचार के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घायल ध्यान सिंह अपने घर के बगल स्थित जंगल किनारे धान की फसल देखने गए थे. इसी दौरान दो भालु ने हमला करते हुए नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया.
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

