गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले में एक वर्ष पहले होमगार्ड जवानों की की भर्ती के लिए सरकार ने विज्ञापन निकाला थी, जिसके बाद लगभग पांच हजार बेरोजगारों ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया था. जिसमे कुल साढ़े नौ सौ होमगार्ड के अभ्यर्थी का चयन किया गया था. जिसमे डेढ़ सौ अभ्यर्थी छठ गए है, ये ऐसे अभ्यर्थी है जो अंडर ऐज है और जिनके कागजात में त्रुटि है.
अभ्यर्थियों में ख़ुशी का माहौल है
वहीं बाकी आठ सौ अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट एवं मेडिकल जांच की गई है. डीसी एसपी से अभ्यर्थियों में ख़ुशी का माहौल है, क्योंकि बगल के पलामू जिले में दो माह पूर्व ही यह प्रक्रिया हो चुकी थी. जिससे यहां के अभ्यर्थीयो में रोष व्याप्त था. इस मामले पर एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की पिछले तीन दिन से जो भी होमगार्ड के जवान का भर्ती प्रक्रिया थी, उसे पूरा किया जा रहा है. जिसमें मेडिकल जांच,कागजात जांच प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.
जल्दी इनलोगों को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा
वहीं अब पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है बहुत जल्दी इनलोगो को नियुक्ति पत्र मिलेगा. वहीं जो अंडर ऐज में फंसे हुए है उन्हें इसकी जानकारी दी गई है.वहीं वेरिफिकेशन शुरु होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
4+