देवघर(DEOGHAR): पिछले कई दिनों से बाबानगरी देवघर गर्मी से झुलस रहा था. तापमान 37 से 42 डिग्री रहने के कारण लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. लेकिन आज हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. हवा के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आद्रा नक्षत्र आज से शुरू हुई है और आज से ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बताया जाता है कि अद्रा नक्षत्र बारिश का महीना भी होता है.आज से मॉनसून की दस्तक से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल बहुत अच्छी बारिश होगी.
लोगों ने बारिश का उठाया आनंद,गर्मी से मिली राहत
बहुत दिनों बाद दिन में हो रही बारिश का लोगो द्वारा खूब आनंद उठाया जा रहा है. लोग सड़क पर निकल कर बारिश में भींगते नज़र आ रहे हैं. देवघरवासी बारिश के साथ चल रही ठंडी हवा से राहत की सांस ले रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+