धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर और फिलहाल घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर 3 मई की रात हमला हुआ था. इस हमले में उसके साथ के एक को जान गंवानी पड़ी जबकि इकबाल खान का दुर्गापुर में इलाज हुआ. वह अब अपने घर वासेपुर आ गया है. हालांकि अभी भी वह व्हीलचेयर पर ही चल रहा है. उसने अपने ऊपर हुए हमले कांड का खुलासा किया है. उसका कहना है कि गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गोपी के साले रितिक समेत अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हमला किया था.
नन्हे हत्याकांड में गवाही देने से रोकने के लिए किया गया हमला
उसका आरोप है कि नन्हे हत्याकांड में गवाही देने से रोकने के लिए प्रिंस खान के इशारे पर रितिक समेत अपाची बाइक पर आए अपराधियों ने हमला किया. उसका कहना है कि 3 मई की शाम करीब 7 बजे वह अपने दोस्तों के साथ नया बाजार स्थित आफताब होटल में खाना खाया. इसके बाद सभी से 10 बजे रात में अड्डे पर मिलने की बात का वह वासेपुर स्थित छोटका पुल अपने दोस्त से मिलने चला गया. तभी प्यारे का बेटा शाहिद रजा उर्फ़ डाकू ने इकबाल को फोन किया और मिलने को कहा. इस पर इकबाल ने दूसरे दिन मिलने की बात कही. इसके बाद वह ढोलू के साथ आजाद नगर चला गया. आजाद नगर से रिटर्न आने पर रास्ते में शंकर मिष्ठान भंडार के समीप आजम व डाकू ने उसे रोक लिया. इसी दौरान अपाची बाइक पर दो हेलमेट पहने लोग वहां से गुजरे. ढोलू ने बाइक पर अपराधियों की ओर ध्यान खींचा लेकिन वह उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया.
रितिक के हाथ में पिस्टल लहरा रहा था
इस दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों के बीच मारपीट की बात का पता चला. झगड़ा छुड़वाने के लिए मोहल्ला चला गया. इसके बाद वह ढोलू के साथ शिव मंदिर ग्राउंड पहुंच गया. शाहिद रजा उर्फ डाकू और आजम भी पीछे-पीछे वहां पहुंचे. आजम ने कहा कि वह जमीन का कारोबार करना चाहता है. इकबाल ने कहा कि करो, इसमें हम क्या कर सकते हैं और वही एक सीढ़ी पर बैठ गया. तभी सामने से चिंगारी दिखी, इसके बाद ढोलू ने कहा कि उसे गोली लगी है. इतनी देर में रितिक पहुंच गया और कहने लगा और गवाही देगा, रितिक के हाथ में पिस्टल थी. तभी अपाची बाइक वहां पर आकर रूकी, बाइक के रुकते ही समझ गए कि हमला हुआ है. इस हमला कांड में ढोलू को अपनी जान गंवानी पड़ी. अभी प्रिंस खान और फहीम खान के परिवार के बीच आर- पार की लड़ाई चल रही है और नए ढंग से शुरू हुए गैंगवार में कई लोगों की जानें चली गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+