गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में रेफरल अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां पुलिस के जवानों, प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारी के साथ अन्य लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ सोमनाथ बंकीरा ने ब्लड डोनेट करके किया. इस दौरान बीडीओ ने आम लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है.
बीडीओ ने लोगों को ब्लड डोनेट के लिए जागरुक किया
सोमनाथ बंकीरा ने कहा कि आपके किए गए रक्तदान से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है. और किसी तरह की कोई अफवाह से दूर रहने के लिए जागरुक किया. लोगों को समझाते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने से 24 घंटे के अंदर शरीर में ब्लड बन जाता है. किसी तरह की कोई कमजोरी या अन्य समस्या नहीं होती है. इससे आपका शरीर निरोग रहता है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+