धनबाद(DHANBAD): अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर पर मंगलवार की आधी रात के बाद फायरिंग की गई है. उनका घर भूली थाना क्षेत्र में पड़ता है. एक साल पहले उनसे पचास लाख की रंगदारी मांगी गई थी. इसके लिए दूसरी बार फायरिंग कराइ गई है. यह घटना सीसीटीवी में रात 1:40 पर कैद हुई है. इसके बाद तो बुधवार की सुबह पूरे इलाके में इसकी चर्चा फैल गई. पुलिस भी जांच के लिए पहुंची, पहले तो घर वालों को मालूम ही नहीं चला कि फायरिंग हुई है, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने जब सुबह बताया तो सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया. पता चला कि एक बाइक पर आए दो युवकों ने घर पर फायरिंग की और चलते बने.
24 फरवरी '2022 से ही प्रिंस खान और गोपी खान रंगदारी के लिए धमका रहे
दुकान के मालिक का कहना है कि 24 फरवरी '2022 से ही प्रिंस खान और गोपी खान रंगदारी के लिए धमका रहे है. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है. एसएसपी से भी मिले है. इधर हाल- फिलहाल में कोई धमकी नहीं दी गई है. सीधे फायरिंग कराने की बात सामने आई है. अप्सरा ड्रेसेस के मालिक ने कहा कि धमकी के बाद शुरुआती के दिनों में पुलिस उनके आने-जाने के समय साथ में टाइगर फोर्स के जवानों को लगाया लेकिन फिर हटा लिया गया. हथियार के लाइसेंस के लिए भी उन्होंने आवेदन किया है लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है. वह विशुद्ध रूप से एक व्यवसाई हैं और कारोबार का काम छोड़कर कहां-कहां घूमते रहे. इसके पहले आज ही एक जगह और फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ. वासेपुर के मछली कारोबारी सह रियल एस्टेट कारोबारी रसीद महाजन के घर पर फायरिंग हुई है अथवा नहीं, यह चर्चा मंगलवार से चल ही रही थी कि बुधवार को शूटरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+