दुमका(DUMKA):पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होना है. जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के जिलाधिकारी सह जिला पंचायत चुनाव अधिकारी की ओर से पत्र लिखकर दुमका डीसी को भेजा गया. जिसमें पंचायत चुनाव के लिए दुमका जिला प्रशासन से 200 बस की मांग की गई है.
पंचायत चुनाव में बंगाल ने मांगी झारखंड से मदद
इस पत्र के आलोक में जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ ने बस ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक की. इस दौरान मुद्दे पर चर्चा हुई कि पूर्व में पंचायत चुनाव के मद्देनजर दुमका जिला प्रशासन द्वारा पश्चिम बंगाल बस भेजी गई थी या नहीं. अगर भेजी गई थी तो कितनी बसें भेजी गई थी.
दुमका डीसी को पत्र लिखकर की गई 200 बसों की मांग
मीडिया को जानकारी देते हुए डीटीओ पी बरला ने कहा कि दुमका जिला से निबंधित 50 बसें पश्चिम बंगाल के परमिट पर चलती है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 50 बसें ही भेजी जा सकती है. 200 बस देना संभव नहीं है. इसकी दो वजह है. एक तो दुमका में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आयोजन होना है. दूसरा इतनी संख्या में बस पश्चिम बंगाल भेजने से दुमका की परिवहन व्यवस्था चरमरा जाएगी. लोगों को आवागमन में परेशानी होगी, तो लोग जिला प्रशासन के इस निर्णय का विरोध भी कर सकते है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+