रांची(RANCHI): झारखंड में विधि व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. अपराधी किसी को कहीं भी मौत के घाट उतारने से जरा भी परहेज नहीं कर रहे हैं. हाल ऐसा हो गया है कि जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दी जा रही है. हाल में धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई है.
पुलिस प्रशासन पर उठने लगे सवाल
जेल में हत्या के बाद पूरी पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन हत्या के बाद सवाल जेल प्रशासन पर भी उठने लगा है. आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंच गया. जबकि जेल में एक सुई भी नहीं जा सकती. आखिर जेल में मौजूद अधिकारी कैसे जांच कर रहे हैं. यह एक बड़ा सवाल है, लेकिन जवाब किसी भी अधिकारी के पास मौजूद नहीं है.
बढ़ी राजनीतिक तपिश
इस मुद्दे पर अब राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई है. भाजपा इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठा कर आवाज़ उठा रही है. इस मसले को लेकर सरकार पर आरोप लगा रही है कि आखिर जेल में हथियार कैसे गया. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सरकार सीधे अपराधियों से मिल कर काम कर रही है. किसी भी जेल में हथियार पहुंचना नामुमकिन है. भाजपा ने सीधे आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे सरकार में बैठे लोगों का हाथ है. तभी तो जेल के अंदर वारदात अंजाम दे दिया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+