धनबाद(DHANBAD): धनबाद में एक वीडियो और एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो और ऑडियो गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से जुड़े हुए हैं. वीडियो जारी करने वाला अपने को प्रिंस खान का करीबी मेजर बताता है जबकि ऑडियो जारी करने वाला फहीम खान के भाई शेर खान का करीबी खुद को त्यागी बताता है. इस ऑडियो में प्रिंस खान और उसके परिवार के लोगों को चेतावनी दी गई है. पहले मेजर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बोलने वाला अपने को छोटे सरकार का शूटर मेजर बता रहा है. कह रहा है कि फहीम खान का भाई भूली मोड़ टेंपो स्टैंड से हर एक ट्रिप में गरीब चालकों से ₹20 वसूलता है. इसमें से आधी रकम फहीम खान को देता है. गरीब चालकों ने छोटे सरकार से कंप्लेन किया है.
आ गया है चाचा जान का आर्डर
एसएसपी साहब इस रंगदारी को तुरंत बंद करा दें, नहीं तो मेजर पैसा वसूली करने वालों को मौत के घाट उतार देगा. इसके अलावा फहीम खान का दामाद, जो फ्लैट बना रहा है, उसमें अगर कोई फ्लैट खरीदेगा अथवा भाड़े पर लेगा तो वह साथ में मौत खरीदेगा. एसएसपी साहब फर्स्ट और लास्ट टाइम हम बोल रहे हैं, अब बोलेंगे नहीं, सीधे मारेंगे. इधर त्यागी अपने ऑडियो में प्रिंस खान को गाली- गलौज करते हुए धमकी दे रहा है और कह रहा है कि चाचा जान का आर्डर आ गया है ,अब प्रिंस नहीं बचेगा. मेजर अगर कुछ करता है तो प्रिंस खान के परिवार का क्या होगा. यह वीडियो और ऑडियो जारी करने के पीछे दबंगता कायम करना है अथवा पुलिस को चुनौती देना, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि इस वायरल वीडियो- ऑडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है . लगता है फिर वीडियो -ऑडियो का खेल से शुरू हो गया है. दहशत के बीच जी रहे धनबाद के लोगों के लिए यह जरूरी है कि पुलिस वायरल वीडियो और ऑडियो की सत्यता की जांच करें और इसका खुलासा करें कि जारी करने वालो का मकसद क्या है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+