रांची(RANCHI): धन कुबेर वीरेंद्र राम से ED ने पूछताछ शुरू कर दिया है. इस पूछताछ में ED के कड़े सवालों का सामना इंजीनियर को करना पड़ रहा है. अर्जित की अवैध संपत्ति का ब्योरा देने में इंजीनियर वीरेंद्र राम के पसीने छूट रहे हैं. कोर्ट ने वीरेंद्र राम को पांच दिनों की रिमांड पर ED को सौंपा है. रिमांड का आज पहला दिन है. लगातार पांच दिनों तक वीरेंद्र राम से पूछताछ ED के जोनल कार्यालय में होगी. इस पूछताछ के लिए ED के बड़े अधिकारी दिल्ली से रांची पहुंचे हैं.
क्या हो सकता है सवाल?
Ed वीरेंद्र राम से जानना चाह रही है कि पैसा कमाने के खेल में और कौन-कौन से लोग उनके साथ शामिल हैं. उनके ठिकानों पर जो दस्तावेज मिले हैं, इसका क्या श्रोत है? जितनी महंगी गाड़ियां मिली हैं, क्या किसी ने गिफ्ट के तौर पर दिया है या फिर ख़रीदी गयी है? अगर खरीदा है तो इस पैसे का क्या श्रोत है. इसके अलावा ED यह भी पूछ सकती है कि आपके और मंत्री के बीच क्या कनेक्शन है? मंत्री ने सुरक्षा को लेकर क्यों पत्र लिखा था? ऐसे अनेकों सवाल है, जिसका जवाब देने में इंजीनियर के पसीने छूट रहे हैं.
ईडी ने की थी 24 ठिकानों पर छापेमारी
बता दे कि मंगलवार की अहले सुबह वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ED ने दबिश बनाया था. इस दौरान इनके रांची, जमशेदपुर, सिवान, पटना, दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगहों पर दो दिनों तक छापेमारी चली थी. सबसे लंबी छापेमारी रांची स्तिथ आवास पर हुई. यहीं से वीरेंद्र राम को गुरुवार की शाम हिरासत में लिया गया था. फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+